TrendingUttar Pradesh

लखनऊ: राजधानी के कबाड़ गोदाम में आग, अफरा तफरी का माहौल

हादसा होने के बाद विभाग ने गोदाम मालिक के खिलाफ नोटिस

लखनऊ : खदरा क्षेत्र के एक बेसमेंट में उस वक्त दशहत के साथ अफरा—तफरी मच गई। जहां तड़के कबाड़ गोदाम में आग लग गई। गोदाम चारों तरफ से बंद था। जिस वजह से बेसमेंट से लेकर सेंकेंड फ्लोर तक धुंआ फैल गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मचारियों ने फायर फाइटिंग शुरु कर दी, लेकिन उस वक्त बेसमेंट में करंट उतर आया। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। फिर फायर ब्रिगेड ने बिजली का कनेक्शन कटकर तीन घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की चार गाडियां ने राहत कार्य में जुट गई। बता दें कि, कई सालों से बिना फायर एनओसी के बेसमेंट में अवैध रुप से कबाड़ का कारोबार चल रहा था। हादसा होने के बाद विभाग ने गोदाम मालिक के खिलाफ नोटिस भेजी है।
दरअसल, खदरा के शिवनगर इलाके में एक कबाड़ गोदाम में शुक्रवार भीषण आग लग गई। ये गोदाम एक बेसमेंट में चल रहा था। लोगों ने बेसमेंट से धुएं के साथ आग की लपटों को बाहर निकलते देखा तो सभी ने शोर मचाना शुरु कर दिया। हादसे से वक्त गोदाम चारों ओर से बंद था। स्थानीय लोगों ने खिडकियों से पानी फेंककर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वो असमर्थ रहे। आग को फैलता देख फायरब्रिगेड को सूचित करना पड़ा। इसके बाद फायर​ब्रिगेड दो गाडियां गोदाम पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। फायर फाइटिंग के बीच लोहे के शटर, दरवाजे और खिडकियों में करंट उतर आया। ​घबराई जनता को घटनास्थल से दूर कर बिजली विभाग को सूचना देकर पावर सप्लाई बंद कराई गई। इसके बाद कटर से दीवार काटी गई। किसी बाहर से जा रहे इंवर्टर के तार का भी कनेक्शन काटा गया।
बता दें कि फायर बिग्रेड ने तीन घंटे की मेहनत कर आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि गोदाम मालिक के ​पास फायर एनओसी नहीं थी। वह बगैर एनओसी के कबाड़ का कारोबार चला रहा था। इस पर एफएसओ ने गोदाम मालिक बरकत अली की जमकर फटकार लगाई और नोटिस देकर कार्रवाई की। फिलहाल समय रहते स्थानीय पुलिस के सहयोग से फायर​ ब्रिगेड ने एक बड़े हादसे को रोक पाने में सफलता हासिल की है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: