हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, जन सहयोग योजना के तहत लोगों को मिल सकेंगी ये सुविधाएं
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनता की दिक्कतों और राज्य के विकास को मद्देनजर रखते हुए। नई सुविधाओं देने की शुरुआत कर रही है। जिसके चलते जन सहयोग योजना में। अब सोलर लाइटें भी लगाने का फैसला किया गया है। अभी तक इस योजना के अंतर्गत सड़कें, पक्के रास्ते, सामुदायिक भवन, आधारभूत ढांचा तैयार करना आदि काम आते थे। लेकिन अब इनमें सोलर लाइट को शामिल किया जा रहा है। लेकिन इस काम के लिए जनता को कम से कम 25 से 30 फीसदी पैसा देना होगा , बाकी का सारा खर्च सरकार करेंगी।
वही दूसरी तरह योजना विभाग ने जन सहयोग योजना के तहत संशोधित सभी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए है।जारी निर्देशों के मुताबिक , विकास में जन सहयोग कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर आए जन प्रतिनिधियों के सुझावों और बदले परिवेश में व्यवहारिकता को देखते हुए सरकार ने विकास में जनसहयोग कार्यक्रम के दिशा-निर्देश 2017 में सोलन लाइट लगाने का प्रावधान करने का निर्णय लिया है।