लखनऊ: प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व आज निषाद समाज और भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त रैली ‘ सरकार बनाओ अधिकार’ को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि निषाद समाज के लिए आज आया हूं। अमित शाह ने कहा कि आज इस मैदान में प्रदेशभर के निषाद समाज उमड रहा है।शाह ने कहा कि राजधानी के रमाबाई अंबेडकर मैदान में निषादों की यह भीड़ बता रही है कि आगामी 2022 के चुनाव में गठबंधन की सरकार को 300 से अधिक सीटें प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोगों से अपील है कि वह गली-गली जाकर मोदी का संदेश पहुंचाएं।
गौरतलब है कि संयुक्त रुप से गठबंधन की पहली रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। पक्षियों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि सपा और बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे और कांग्रेस का खाता न खुले ऐसा काम करना है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का संदेश लेकर फिर से 300 पाक का नारा देकर विजय गाथा लिखना है।