![](/wp-content/uploads/2021/12/15_12_2021-yogi2jpg_1_22296440-650x470.jpg)
UP: मुख्यमंत्री की सौगात, महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण का फैसला
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण देने के लिए नए सिरे से 51 संस्थाओं का चयन भी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण में महिलाओं को 30 फीसद आरक्षण देने की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण देने के लिए नए सिरे से 51 संस्थाओं का चयन भी किया गया है बड़े शहरों में 240 और छोटे शहरों में 120 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाए वहीं राज्य शहरी आजीविका मिशन निदेशालय प्रशिक्षण देने के लिए संस्थाओं से करार करके इन्हें रोजगार के लिए तैयार करता है। निदेशालय ने नए सिरे से प्रशिक्षण देने के लिए संस्थाओं का चयन कर लिया है और इन्हें व्हाट्स 2021-22 के लिए नामित किया गया है शहरी पात्रों को चयनित करते हुए इन के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि कौशल मिशन के तहत महिलाओं को 30 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा इसके अलावा अल्पसंख्यकों को 15% और दिव्यांगों को 5 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। शिक्षा देने वाली संस्थाओं को इसके बारे में जानकारी निदेशालय को देनी होगी कि उनके यहां किस वर्ग के कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।