18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी mi-17 हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर के रेलवे मैदान
बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर 18 दिसंबर को शाहजहांपुर के रेलवे मैदान में आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होगा उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर प्रयागराज पहुंचेगा इस पर करीब 30000 करोड रुपए खर्च होंगे वही गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनता को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री विशेष विमान द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट से बरेली आएंगे इसके बाद वह त्रिशूल एयरवेज जाएंगे। बरेली पहुंचने पर एयरपोर्ट्स के अवसर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी mi-17 हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर के रेलवे मैदान पर आयोजित रैली स्थल पर जाएंगे।
आपको बता दें कि शाहजहांपुर के रेलवे मैदान में गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री उपलब्धियों को गिनाने और इसके बाद मंच से हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे।