बनारस: काशी में होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक टलने के आसार, जानिए आखिर क्या है कारण
काशी विश्वनाथ धाम में होने वाली योगी सरकार की कैबिनेट बैठक टल सकती
वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में 16 दिसंबर को होने वाली योगी सरकार की कैबिनेट बैठक के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि शासन की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि 15 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और वही 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अनुपूरक बजट पेश होगा और 17 को विधानसभा सत्र में चर्चा करके इसे पास करना होगा।
गौरतलब है कि इन्हीं स्थितियों को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि काशी विश्वनाथ धाम में होने वाली योगी सरकार की कैबिनेट बैठक टल सकती है। श्री काशी विश्वनाथ धाम की ब्रांडिंग के लिए योगी सरकार की कैबिनेट बैठक 16 दिसंबर को की जानी थी साथ ही 17 दिसंबर को कई शहरों को मेयर की भी बैठक आयोजित करनी थी। इसके अलावा भारत काशी दिव्य काशी के तहत डेढ़ महीने तक काशी में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
आपको बता दें कि यदि 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित होती है तो यह देश में पहला मौका होता जब किसी सरकार की कैबिनेट बैठक मंदिर परिसर में आयोजित होती। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज कुंभ में हो चुकी है इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा के अलावा पूरी कैबिनेट के आला अधिकारी भी मंदिर में जुटते।