
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व जौनपुर दौरे पर गए अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा निकालने से पहले बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है क्योंकि प्रदेश में दोनों इंजन आपस में टकरा गए हैं और अब जनता की निगाहें समाजवादी पार्टी की ओर टिकी हुई है। समाजवादी पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन करके 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। अखिलेश यादव ने पार्टी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह से फेल है तो वही बेटियों की इज्जत, अब रूबी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है और किसानों के आंदोलन ने इस सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया है।
गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भक्त उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा गांधी के हत्यारे का समर्थन करने वाली पार्टी एवं राष्ट्रपिता के सपने पूरा करने की बात कह रही है। सरकार बयान देकर लोगों को भ्रमित कर रही है सभी लोग जानते हैं कि गांधी की विचारधारा से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है। छोटे दलों के साथ गठबंधन करके समाजवादी पार्टी आगामी 2022 में सरकार बनाने जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के दूल्हे को बीजेपी ने किनारे खड़ा किया है। बीजेपी के सांसद और विधायक गांव में नहीं जा पा रहे हैं इनके सांसद कूटे जा रहे हैं।