![](/wp-content/uploads/2021/12/COLD-1-720x470.jpg)
लखनऊ: मौसम ! ठंड में इजाफे के साथ कोहरे की दस्तक
रात में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी
लखनऊ: प्रदेश में तेज हवाओं के चलने से ठंड में भले ही इजाफा हो गया हो लेकिन धूप का मजा लगातार लोगों को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अनुमान के मुताबिक पूरे हफ्ते मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग निकाह प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह हल्के कोहरे के बाद दिनभर धूप खिली रहेगी वहीं ठंड में भी बढ़ोतरी का फिलहाल कोई इशारा देखने को नहीं मिलेगा यह जरूर है कि रात में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी।
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते का मौसम इस सीजन का सबसे खुशनुमा हफ्ता हो सकता है सुबह और शाम ठंड के बीच दिनभर गुनगुनी धूप का आनंद मिलता रहेगा। गर्म कपड़ों का भी सहारा नहीं लेना पड़ा यह जरूर है कि प्रदेश के कई जिलों में सुबह के कुछ घंटे कोरे की भेंट चढ़े हैं वही 9 -10 बजे तक भूख निकल आने से मौसम खुशनुमा हुआ जा रहा है।
प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान 20 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया जा रहा है वही रात में कई जिलों में तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया है इसका खासा प्रभाव बुंदेलखंड के जिलों में देखने को मिल रहा है।