
India Rise Special
पत्नी राजेश्वरी को लेकर घर पहुंचे तेजस्वी, राबड़ी ने दिया बहू भोज का सब को निमंत्रण
बिहार । बिहार राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजेश्वर को लेकर बीती रात दिल्ली से पटना पहुंचे। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी सड़क मार्ग से होते हुए पटना पहुंचे है। इसके साथ लालू परिवार के खास माने जाने वाले भोला यादव ने बताया था कि तेजस्वी दिल्ली से पटना 14 तारीख को जाएगें। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, खरमास लगा होने की वजह से नई बहू घर नहीं जाएगी, पर तेजस्वी बीती रात अपनी पत्नी को लेकर पटना अपने आवास पहुंच गए।
सोमवार को पति-पत्नी महावीर मंदिर में दर्शन करने के बाद और पटन देवी मंदिर में पूजा करने जाएंगे। इसके साथ ही पटना में तेजस्वी की शादी के रिसप्शन की तैयारी है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बहूभोज में सभी को आमंत्रित किया है।