जानिए किन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
वाराणसी। बाबा काशी विश्वनाथ का नवीनीकरण होने के बाद उसका पीएम मोदी ने अपने हाथों से लोकार्पण कर जनता को सौप दिया है। नवीनीकरण के बाद काशी विश्वनाथ कोरिडोर नए रूप और नई सुविधाओ से परिपूर्ण हो गया है । काशी विश्वनाथ में वास्तुकला तथा आध्यात्मिक भाव को अभिव्यक्ति देने वाली मेहराबें, बेलबूटेदार दीवारें और स्तंभों के बीच नक्काशीदार प्रस्तर जालियां वास्तु देव के अंग-प्रत्यंग के रूप में अपनी छाप छोड़ रही हैं। काशी विश्वनाथ को नया रूप देना काफी चुनौती पूर्ण रहा है , क्योंकि बस्ती में बने काशी विश्वनाथ मंदिर के नवीनीकरण के लिए घनी बस्ती को खाली कराना काफी मुश्किल रहा। धाम के लिए 320 भवनों को क्रय करने और धाम के लिए अपेक्षित क्षेत्र तैयार करने से पहले एक वैचारिक चुनौती से भी गुजरना पड़ा। सैकड़ों परिवार भ्रमित और चिंतित थे। कोई आत्मदाह के लिए उद्वेलित था तो कोई अनशन पर बैठा था।
पीएम मोदी के इस मसले में हस्तक्षेप के बाद स्थितियां सामान्य हुई ।जैसे-जैसे योजना विस्तृत होती गई, आर्थिक स्वावलंबन की दृष्टि से संबंधित मोहल्लों के बाशिंदे अपने-अपने पैतृक भवन सहर्ष देने को तैयार हो गए। सबकी सहमति और समर्थन मिलने के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू हुआ। एक तरह से विश्वनाथ धाम देश का अब तक का सर्वाधिक अत्याधुनिक और सर्वसुविधा सम्पन्न धर्मस्थल बन गया है।
नवीनीकरण के बाद काशी विश्वनाथ में भक्तों के लिए हर वह सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। जिसकी आवश्यकता एक सामान्य से सामान्य नागरिक को हो सकती है। विस्तृत तौर पर भवनों से 27 मंदिर विग्रह प्राप्त हुए। इन सभी को पुरातन भव्यता के साथ जीर्णोद्धार करके एक मणिमाला की तरह पुन: स्थापित किया गया है।