मुख्यमंत्री योगी की पहल, इस दिन से प्रदेश को मिलेगी कटौतीमुक्त बिजली
आगामी विधानसभा चुनाव में बिजली को मुद्दा ना बना पाए यही वजह है कि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी दलों के द्वारा प्रदेश में मुफ्त बिजली और सस्ती बिजली के वादों के बीच योगी सरकार ने फैसला लेते हुए अब शहर से लेकर गांव तक 24 घंटे बिजली देने की तैयारी कर रही है। आपको बता देंगे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार की बड़ी पहल मानी जा रही है। वही राजनीति के कुछ रणनीतिकारों का मानना है कि सरकार की कोशिश है कि विपक्षी और आम जनता आगामी विधानसभा चुनाव में बिजली को मुद्दा ना बना पाए यही वजह है कि योगी सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दांव चलकर विरोधियों को बैकफुट पर धकेलने की रणनीति पर कार्य कर रही है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त विद्यापीठ की घोषणा कर सकते हैं। प्रदेश में बिजली को लेकर लगातार समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से किए जा रहे हैं बातों को देखते हुए भाजपा के जवाबी तैयारी है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी बिजली के मुद्दे पर चर्चा हुई है। जिसमें फैसला लिया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश को कटौती मुक्त रखा जाए इससे मतदाताओं के बीच बिजली को लेकर अच्छा संदेश जाएगा और पार्टी को इसका लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि योगी सरकार के इस अहम कदम से गांव में, तहसीलों और बुंदेलखंड को सबसे ज्यादा इसका फायदा होगा। क्योंकि मौजूदा समय में प्रभावी आप उठ शेड्यूल के अनुसार महानगरों जिला व मंडल मुख्यालय तथा उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है वहीं गांव में 18 घंटे तहसीलों के लिए साढे 21 घंटे तथा बुंदेलखंड के लिए 20 घंटे आपूर्ति का शेड्यूल है।