
बलरामपुर: कल सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की लागत 98100 करोड़ पर है जिसमें से 46 सौ करोड़ से
बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बलरामपुर जाकर सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दशकों से लटकी परियोजना एक बार फिर शुरू हो जाएगी जिससे यूपी के एक बड़े भाग को कई तरह से राहत प्राप्त होगी।
आपको बता दें कि बलरामपुर के बलहा विधानसभा क्षेत्र स्थित गोपिया बैराज का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कल सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किया जाना है। बता दें कि सरकार ने या परियोजना 1978 में शुरू की थी लेकिन तब से बजट की कमी के चलते विभागों के आर्थिक संयोजन में कमी उचित निगरानी ना होने के चलते इसे टाला जा रहा था जिसके चलते हैं चार दशकों से आज तक पूरा नहीं हो सका।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 2016 में 10 कौन से लड़की इस परियोजना को प्रधानमंत्री में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंदर डाल दिया जिससे सुनीति सोचा क्या किया योजना एक निश्चित अवधि में पूरी हो सके। वही इस परियोजना को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण के नए तरीके निकाले गए इस प्रोजेक्ट की रामायण जो रो लेते उन्हें भी दूर करने के लिए अलग-अलग सरकार के द्वारा प्रयास किए गए इसी प्रयास के चलते यहां परियोजना बीते 4 साल में पूरी हो सकी है।
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की लागत 98100 करोड़ पर है जिसमें से 46 सौ करोड़ से ज्यादा बीते 4 साल में खर्च हुए या परियोजना पांच नदियों को जोड़ने का भी काम करती है या नदियां घाघरा सरयू राप्ती बाणगंगा और रोहिणी है इसके चलते इस पूरे क्षेत्र में जल का सही उपयोग हो सके इस परियोजना में 1400000 हेक्टेयर की बूंद सिंचाई सुनिश्चित होती वहीं 6000 से अधिक गांवों के 2900000 किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अब जैसी भी सिखाओ सिंचाई की समस्या का निदान होने जा रहा है। मैंने कहा यह परियोजना 318 किलोमीटर लंबी परियोजना है जबकि 6590 किलोमीटर में इसके लिंकन है इस परियोजना को किसानों के हवाले किया जा रहा है।