
राज्य में तीन दिन के शोक के चलते जल संस्थान कर्मचारियों ने धरने में किया ये परिवर्तन
उत्तराखंड। अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे जल संस्थान कर्मचारी सँगठन मोर्चा ने सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन पर राज्य में घोषित किये गए, तीन दिवसीय शोक के चलते गुरुवार को अपने धरने को आम सभा मे परिवर्तित करने का फैसला किया है।
इस आम सभा में गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल से भारी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है। सभा को उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं समन्वय मंच के अध्यक्ष अरुण पांडे एवं महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट एवं राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव बीएस रावत एवं पेयजल निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय खाली, उत्तराखंड जल संस्थान डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय महासचिव जयपाल सिंह चौहान एवं उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी परिषद के प्रांतीय महामंत्री दिनेश पंत आदि लोगों ने सम्बोधित किया। इस सभा में शामिल सभी वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए बोला कि, “जल संस्थान कर्मियों की मांगों के शीघ्र समाधान न होने पर सभी संगठनों के साथ उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा को सम्मिलित करते हुए आगामी रणनीति तय की जाएगी।”