
UP: 11 दिसंबर को सरयू नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगें पीएम मोदी
मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को बलरामपुर से सरयू नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना राष्ट्र को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राप्ती बैराज स्थित नहर का मुख्य गेट खोलकर सरयू नहर में पानी छोड़ेंगे इसके चलते घाघरा नदी से जुड़े सरयू नदी के गोपिया बैराज पर कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आज बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे वहीं बहराइच में गोपिया बैराज पर चलने काम का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से बहराइच से राप्ती बैराज पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के लिए बहराइच व श्रावस्ती में दो स्थानों पर एलईडी लगाई जा रही हैं गोपिया बैराज के साथ श्रावस्ती जिले के जमुनहा तहसील क्षेत्र में राप्ती बैराज पर भी एलईडी लाइट लगाने की तैयारी चल रही है इस कार्यक्रम में करीब 100000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को ले जाने के लिए रोडवेज की 40 वर्षों को लगाया गया है इस कार्यक्रम में किसान, लाभार्थियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।