
खुशखबरी ! आज से वाराणसी की सड़कों में फ़र्राटें भरेंगीं ई – बसें
वायु प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
वाराणसी: काशीवासियों को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले बड़ी सौगात मिली है। बता दें कि जनपद वासियों को यातायात सुगम के चलते वाराणसी शहर में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आज से शुरू होगा। वाराणसी में 23 बसों को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने मिर्जामुराद आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी कह रही झंडी मिलते ही बसों का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि इस शहर को वायु प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहर में किया जाना है वही चैरूट के मुताबिक वाराणसी के सड़कों पर 23 बसें दौड़ती नजर आएंगी। खास बात यह है कि इन वतन कॉलेज बसों में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। बस में चालक और परिचालक समेत कुल 29 सीटें हैं। जिनमें से दो जनप्रतिनिधियों, 2 दिव्यांगों और 4 महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं। बस की खासियत यह है कि हर 4 सीट के अंतर पर एक पैनिक बटन लगाया है बस में नो स्मोकिंग अलार्म लगाया गया है वही बस में दो दरवाजे हैं एक समान व्यक्तियों के लिए जबकि दूसरे दरवाजे पर दिव्यांगों के लिए रैंप का प्रयोग किया गया है।
2 रूटों पर हुआ बसों का सफल परीक्षण
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले वाराणसी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा दोनों पर सफल किया गया। जिसमें मिर्जामुराद से आखरी बाईपास होते हुए सारनाथ, मोना रीवा दूसरे रूट में मिर्जामुराद सेकंड लंका वाला राजघाट मार्ग पर ट्रेन किया गया इस दौरान बस में यात्रियों की जगह चालक और परिचालक सवार थे बता दें कि बसों के लिए 46 चालकों को नियुक्त किया गया है वहीं 62 परिचालकों की नियुक्ति की गई है।
यात्रियों के लिए मोबाइल चार्ज की व्यवस्था
बस में यात्रियों के मोबाइल चार्जिंग पर बनाए गए हैं हर 4 सीट के अंतराल में एक चार्जिंग पॉइंट दिया गया है इसमें आगे पीछे बैठे दोनों यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की आसानी होगी।
डेस्टिनेशन बोर्ड बताएगा स्थान
बता दे कि बस में डेस्टिनेशन बोर्ड लगाया गया है जिसे बस में बैठे जाति देख कर आने वाले ठहरा को जान सकेंगे इसी दौरान पास में लगे पैनिक बटन को दबाकर बस रुकने के लिए अनाउंसमेंट कर सकेंगे।