
सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर क्रिकेट टीम ने जताया शोक
जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में जनरल रावत की पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे पर सभी क्रिकेटरों ने दुख जताया है। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और हमारे सशस्त्र बलों के 11 अन्य सदस्य दुखद और असामयिक निधन से दुखी हैं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
वहीं, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में श्री #बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 जवानों की दुखद मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। राष्ट्र के लिए आपकी अद्भुत सेवा के लिए धन्यवाद..शांति।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने भी जनरल रावत के निधन पर दुख जताया है. रावत के निधन से देश का हर नागरिक शोक में है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना पर दुख जताया है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इसके अलावा देश की तमाम हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।चीफ जनरल बिपिन रावत का आकस्मिक निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।