मेरठ: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी के बीच मेरठ में की गई रैली में लाखों की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे। रैली को संबोधित करते जयंत चौधरी ने कहा कि आज हमारे गठबंधन का ऐलान हो रहा है जयंत चौधरी ने कहा है कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के बाद हम डबल इंजन की सरकार से प्रदेश का उद्धार करेंगे ।
वहीं दूसरी तरफ जैन चौधरी के बाद सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इतनी भीड़ इकट्ठा करने के लिए सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं और किसानों को भी धन्यवाद करता हूं वही मेरठ के लोगों को नमन करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत को भी याद किया।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि जब पहली बार गठबंधन का कार्यक्रम हुआ था तभी प्रदेश में तय हो चुका था कि अब बीजेपी का सफाया होगा। आज मेरठ की धरती में इस जनसैलाब और को देखकर यह ज्ञात हुआ है कि पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा और हमेशा के लिए डूबेगा और इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 2022 में बदलाव होगा।
रैली के दौरान किसानों का जिद करते अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया और उन्होंने कहा कि जब जब देश का किसान परेशान होता है उम्मीद हारता है तो टिकट बाबा उन में नई जान फूंक देते हैं अखिलेश यादव ने माना कि कि प्रदेश और देश का किसान उनके साथ है और दूसरे वर्ग के लोग भी खुलकर उनका स्वागत कर रहे हैं जिसके चलते इस बार प्रदेश से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो |