हिमाचल में हुई सर्दियों की पहली बर्फबारी, मनाली में गिरे फाहे
हिमाचल प्रदेश ।सोमवार को हिमाचल के कई इलाकों में इस सीजन की पहली बारिश हुई हैं । हिमांचल के पलचान, सोलंगनाला और जलोड़ी दर्रा इस सर्दी की पहली हिमपात हुई हैं। इसके साथ ही मनाली में फाहे भी पड़े है। इसके एक दिन पहले राजधानी शिमला में बारिश और पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई हैं ।
कल से राज्य में मौसम खराब रहा हैं । आसमान में बादल घिरे रहे हैं । इसके साथ ही शाम ढलते ही तेज हवाएं भी चलना शुरू हो गयी। इससे पहले नारकंडा की हाटू पीक पर इस सीजन में हल्की बर्फबारी हो चुकी है।
हिमपात होने से राजधानी शिमला, कुफरी और नारकंडा में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है । स्टर्लिंग रिजॉर्ट गलू न्यू कुफरी के मैनेजर ऑपरेशन जीआर शर्मा और कैंप हिमालयन यो नारकंडा के संचालक सचिन डोगरा ने बताया कि, बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी।