
वसीम रिजवी ने अपनाया सनातन धर्म, त्यागी समाज से जुडेंगे जीतेन्द्र सिंह
सनातन धर्म दुनिया का सबसे पहला धर्म है उसमें इतनी अच्छाइयां
गाजियाबाद: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने आज मुस्लिम धर्म छोड़ सनातन धर्म अपना लिया है। इसके साथी वसीम रिजवी का नाम भी बदल गया है सनातन धर्म के अनुसार वसीम रिजवी का नया नाम जितेंद्र सिंह त्यागी है।
बता दें कि सलाम छोड़कर हिंदू बनने के बाद जितेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि धर्म परिवर्तन की कोई बात ही नहीं जब उन्हें इस्लाम से निकाल दिया है तो मेरी मर्जी की मैं कौन सा धर्म स्वीकार करूं सनातन धर्म दुनिया का सबसे पहला धर्म है उसमें इतनी अच्छाइयां पाई जाती हैं वह और किसी धर्म में नहीं। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म को हम धर्म नहीं समझते हर जुमे की नमाज के बाद मेरा सिर काटने की पतली दिए जाते थे तो ऐसी परिस्थितियों में हमको कोई मुसलमान करें इससे हमको खुद शर्म आती है।
गौरतलब है कि आज गाजियाबाद के डासना मंदिर में यती नरसिंहानंद महाराज ने वसीम रिजवी को हिंदू धर्म में शामिल कराया। इसके बाद जितेंद्र त्यागी मंदिर में नजर आए यहां उनके माथे पर रिपोर्ट गले में भगवा बाना पहना हुआ और हाथ जोड़कर भगवान की पूजा कर रहे थे।
आपको बता दें कि इससे पहले लगातार अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते थे कभी-कभी वह ऐसे वक्त बयान देते देते थे जिन्हें इस्लाम विरोधी और मुस्लिम विरोधी माना गया मुस्लिम समाज में भी वसीम रिजवी के खिलाफ काफी उत्साह देखने को मिला।
वसीम रिजवी के सनातन धर्म अपनाने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रण महाजनी कहा कि वसीम रिजवी का सनातन धर्म स्वीकार करना स्वागत योग्य अखिल भारतीय हिंदू महासभा का स्वागत करती है। चक्र मणि महाराज ने कहा वसीम रिजवी हमारे सनातन धर्म के अंग है।