
मंगोलियाई संसद के सुरक्षा अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आये लोगों की शुरू हुई पड़ताल
गया। मंगोलिया संसद के शिष्टमंडल के एक सुरक्षा अधिकारी जब बिहार के बोधगया पहुँचे। जहां वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। मंगोलियाई शिष्टमंडल ने गया के महाबोधि मंदिर सहित कई स्थानों का भृमण भी किया है। वही मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष गोम्बोजव झंडनशतर के नेतृत्व में आए इस शिष्टमंडल ने बीते बुधवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से भी मिले थे। मंगोलिया के संसद के सुरक्षा अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों की जांच की जाएगी। फिलहाल, सुरक्षा अधिकारी को गया के एक होटल में रख दिया गया है। वे ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था या नहीं, इसके लिए जांच सैपंल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी करवाई जा रही है।
गौरतलब है कि, मंगोलिया के संसद अपने शिष्टमंडल के साथ बीते गुरुवार को अपने खास विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे थे। कोरोना से संक्रमित सुरक्षा अधिकारी की फ्लाइट छूटने के बाद दिल्ली से फ्लाइट लेकर वह पटना पहुंचा था। इसके बाद वे सड़क के रास्ते से होते हुए बोधगया पहुंचे थे। जहां उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। फिलहाल उनके सम्पर्क में आने वालों की पड़ताल शुरू कर दी गयी है ।।