मुम्बई एयरपोर्ट पर अजीबोंगरीब लुक में नजर आए विद्युत जामवाल, फैन्स ने की इस अभिनेता से तुलना
मुम्बई। मुम्बई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल को उनकी मंगेतर नन्दिता के साथ अजीबोंगरीब लुक में स्पॉट किया गया। इन दोनों ने हाल ही में इंगेजमेंट की थी। विद्युत का अजीबोंगरीब लुक वाला वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही विद्युत के कपड़ो को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना रणवीर सिंह से भी कर डाली है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों में विद्युत अपनी मंगेतर के साथ मुम्बई एयरपोर्ट पर एंट्री कर रहे है। एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले उन्होंने पापारात्सी के सामने पोज देते हुए फोटोस भी निकलवाते नजर आ रहे है। इस वक्त विद्युत व्हाइट कलर की आउटफिट में नजर आए। जो उनके फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया
यूजर्स ने किए इस तरह के कॉमेंट
विद्युत के अजीबोंगरीब ड्रेस को देखकर उनके यूजर्स ने उनके कपड़े को लेकर उल्टे सीधे कॉमेंट किये , जैसे यूजर ने लिखा, ये रेनकोट है क्या?’ दूसरे ने कमेंट किया, रणवीर सिंह का असर है. किसी ने लिखा, बच्चों का डायपर क्यों पहना है विद्युत सर ने? वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, ये सिर्फ बॉइलर सूट है, जो शिप में यूज होता है। विद्युत के वीडियो पर इस तरह के कॉमेंट देकर उनके यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया ।