India Rise Special
हरियाणा प्रवर्तन निदेशालय ने प्रकाश इंडस्ट्रीज 227.95 करोड़ की अस्थायी सम्पत्ति की अटैच
हरियाणा । हरियाणा प्रवर्तन निदेशालय ने प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड हिसार की 227.95 करोड़ रुपये अस्थायी संपत्ति को अटैच किया गया है। दरअसल , कोल ब्लॉक आवंटन मामले में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाही की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय मुताबिक, अटैच सम्पत्ति हिसार , दिल्ली , नोएडा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों के रूप में है।