India Rise Special
“लालू की पार्टी ने सुनी होती मेरी बात , तो तेजस्वी होते आज मुख्यमंत्री” – ओवैसी
बिहार। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। शुक्रवार को ओवैसी ने कहा कि, “बिहार चुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने उनकी बात नहीं मानी। अगर उन्होंने मेरी बात मानी तो आज वे सत्ता में होते और तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री होते।”
इसके आगे ओवैसी ने कहा कि, ” मैंने इस मामले में बात करने की कई बार कोशिश की, लेकिन हमारी एक न सुनी गई। यही वजह है कि आज तेजस्वी विपक्ष में है और सत्ता की लड़ाई में पिछड़ते जा रहे हैं।” यह बयान ओवैसी ने एक टेलीविजन चैनल पर एक शो के दौरान कही है। वही यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ” हमसे भाजपा को लाभ नहीं, बल्कि नुकसान ही हो रहा है।”