बालों के झड़ने से है परेशान तो आजमाएं ये तेल, मिलेगा गजब का फायदा
बाल झड़ने और बाल सफेद होने की समस्या से हर दूसरा इंसान परेशान है। इन समस्याओं की वजह प्रदूषण , असंतुलित भोजन , सोने – जागने में अनियमितता होती है।
इन सबके साथ ही एक प्रॉब्लम और भी है , जो सर्दियों के साथ हमें परेशान करने लगती है। सर्दियों के आते ही डैड्रफ की समस्या आम हो जाती है। डैंड्रफ सिर की त्वचा पर किसी पपड़ी की तरह नजर आती है । इसे आम बोल चाल की भाषा मे रूसी भी बोलते है।
बालो के फायदेमंद है ये तेल
सर्दियों में बढ़ने वाली इस समस्या से निज़ात के लिए स्वस्थ विशेषज्ञ की माने तो सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है।इससे बचाव के लिए 3 प्राकृतिक तेल का प्रयोग किया जा सकता है। जिससे आपको सर्दियों में होने वाली डैंड्रफ की समस्या से निजात मिल सकेगा। इन तेलों की खास बात यह भी है कि ये तेल बालों को झड़ने और सफेद होने से रोकने में कारगर साबित रहते हैं । ये तेल न केवल सिर की स्किन को ड्रॉय होने से बचाते हैं, बल्कि उसे जरूरी पोषण भी देते हैं। आइए जानते है कौन है वो तीन नेचुरल ऑयल ……
1. नीम का तेल
सबसे पहले यह तेल बनाने के लिए नीम के सूखे पत्तों को बारीक पीस लें.
अब उसमें जैतून का तेल मिला लें.
फिर इसे बालों की जड़ों में लगाएं.
1 से 2 घंटे बाद शैंपू कर लें.
इससे ना तो रूसी होगी और ना बाल झड़ेंगे, ना ही सफेद होंगे.
2. नारियल का तेल
सबसे पहले आपको नारियल का तेल खरीदना है
अब नारियल के तेल में मैथी के दाने उबालें
अब उसमें प्याज का रस मिलाकर लगाएं.
3. तिल का तेल
सबसे पहले तिल का तेल खरीद लाएं
अब इसे हफ्ते में तीन बार बालों में अच्छे से लगाएं.
कुछ ही दिन में बालों की सेहत में फर्क साफ नजर आने लगेगा.