
मौसम: पक्षिमी विक्षोभ के चलते कानपुर समेत इन क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार
कानपुर स्थित चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के विशेषज्ञ
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर और बुंदेलखंड में आज बूंदाबांदी के आसार हैं वही बादलों के छह रहने की भी संभावना बताई गई है। बता दें कि पश्चिमी भारत में बन रहे विक्षोभ के चलते इन इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई।
मौसम विभाग के अनुसार यदि दोनों स्थानों पर विक्षोभ आपस में मिल जाते हैं तो तेज बारिश की भी संभावना होती है। कानपुर स्थित चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील पांडे ने बताया कि पिछले 3 दिनों से भूमध्य सागर और अरब सागर की वजह से बन रहे दबाव के कारण बदलाव देखने को मिला है वहीं आगामी 3 दिनों तक भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए रहने की संभावना है वही हल्की बूंदाबांदी और बादलों के छाए रहने की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जबकि तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री की बढ़त के साथ 52.2 डिग्री रहा वही लगातार तापमान में गिरावट की वजह से मौसम में बदलाव से ठंड भी बढ़ेगी और कोहरे का असर भी तेज होगा।