
जानिए कैटरीना ने सलमान को क्यों नहीं भेजा अपनी शादी का कार्ड ?
दिल्ली। इन दिनों विक्की कौशल और कैटरीना की शादी को लेकर खबरों में बना हुआ है । इन दोनों की शादी में अब कुछ ही समय बचा है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है।
हालांकि , विक्की और कैटरीना की ओर से अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया है। जब शादी की बात आते ही कैटरीना के फैन्स ने उनसे अटपटा सा सवाल कर दिया है, उनके फैन्स ने पूछा है कि , वे सलमान को अपनी शादी में बुलाएंगी की नहीं .
क्या कैट ने भेजा है सलमान को कार्ड?
अब मुद्दा ये आता है कि कैट ने सलमान को शादी का कार्ड दिया भी है या नहीं। इस बात का खुलासा किया है सलमान की बहन अर्पिता ने कहा है कि, ‘हमें अभी तक शादी का कोई कार्ड नहीं मिला है’. वहीं सलमान के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘सलमान के परिवार को किसी तरह का कोई इंविटेशन नहीं मिला है। कैटरीना ने ना अर्पिता खान और ना ही अलवीरा को शादी का कार्ड भेजा है। दोनों के कैटरीना की शादी में जाने की खबरें झूठी और गलत हैं’।