
India Rise Special
जाति जनगणना के लिए नीतीश कुमार को लिखेंगे पत्र : तेजस्वी
बिहार । राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, “वे जाति आधारित जनगणना के लिए सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखेंगे। केंद्र सरकार ने जाति जनगणना के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं लेकिन हम राज्य के संसाधनों से ओबीसी गणना की मांग के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।”
गौरतलब है कि केंद्र राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बीते मंगलवार को अपने एक बयान में कहा था कि, “जाति जनगणना में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अलावा किसी अन्य जाति को शामिल नहीं किया जाएगा।” इसके साथ उन्होंने कहा कि, “मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारी मांग पर कदम उठाए थे। जिसके बाद एक सर्वदलीय बैठक हुई थी।”