
IndiaIndia - World
कोच्चि के एक जहाज में लगी आग , जानिए कैसे बची 624 यात्री जान
केरल। केरल के कोच्चि में कल बहुत बड़ा हादसा टल गया। कोच्चि के तकरीबन 16 मील दूर समुद्र में एक जा रहे एक जहाज में आग लग गई। यह आग जहाज के इंजन कक्ष में लगी थी। जिस जहाज में आग लगी उसमें 624 यात्री और 85 चालक दल के लोग सवार थे। उसके बाद भी ग़नीमत रही कि सभी सुरक्षित बच गए।
जहाज के कल्याण अधिकारी एमवी कवरत्ती हादसे की जानकारी देते हुए एक समाचार एजेंसी को बताया कि, जहाज में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जो लोग एंड्रोथ जाने के लिए बाध्य थे, उन्हें वहीं उतारा गया। वही कल्याण अधिकारी शरशाद ने कहा कि, “जो यात्री कल्पेनी द्वीप जाने वाले थे, उन्हें एमवी कोरल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जो उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा। बता दें कि घटना उस समय हुई जब एमवी कवरत्ती कोच्चि से कवरत्ती पहुंचने के बाद एंड्रोथ और कल्पेनी द्वीप की तरफ जा रहा था।”