![](/wp-content/uploads/2021/11/Image2-3.png)
विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के काम से झारखंड के शिक्षा मंत्री नाराज
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से नाराज हैं। उन्होंने विभागीय गोपनीय जानकारी का खुलासा करने पर अधिकारियों से नाराजगी जताई है। उन्होंने शिक्षा विभाग में वर्षों से कार्यरत कई अधिकारियों के तबादले के लिए कार्मिक विभाग को एक पत्र भी लिखा है। ये अधिकारी राज्य प्रशासनिक सेवा या राज्य सचिवालय सेवा में हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – बिहार सरकार का बड़ा फैसला, सभी मंदिरों का होगा पंजीकरण और भरना होगा टैक्स
शिक्षा विभाग द्वारा कार्मिक विभाग को भेजे गए पीले पत्र में कहा गया है कि विभाग में तीन साल से अधिक समय से कार्यरत अधिकारियों को शिक्षा विभाग से हटाकर अन्य विभागों में भेजा जाए। उनकी जगह शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी लगाए जाएं। शिक्षा विभाग में तीन साल से अधिक समय से कार्य कर रहे अवर सचिव, उप सचिव, संभागीय अधिकारी और सहायक संभागीय अधिकारी को हटाने के लिए शिक्षा मंत्री ने पीला पत्र लिखा है।
शिक्षकों के तबादलों पर भी हुई चर्चा
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इससे पहले शिक्षकों के तबादले पर चर्चा की थी। इसके लिए तबादला नियमों में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि शहर से लेकर सुदूर गांवों तक शिक्षकों को अपनी सेवा में काम करना होगा. शहरों में कार्यरत शिक्षकों को पांच-पांच साल तक ग्रामीण से लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के प्रखंडों में काम करना होगा. अगले महीने तबादला नियमों का प्रस्ताव शिक्षा मंत्री को भी भेजा जाएगा, जिसे दिसंबर में मंजूरी मिल जाएगी। शिक्षा विभाग से संबद्ध डीईओ, डीएसई और बीईईओ का भी दिसंबर में तबादला होने की संभावना है। कई जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के पद प्रभारी हैं। जून में उन्हें बदला नहीं जा सका।