![विधानसभा चुनाव 2022](/wp-content/uploads/2021/08/yogi-pti-1619323184.jpeg)
सीएम की घोषणा, वकीलों के लिए चैंबर बनवाएगी सरकार
आजादी के अमृत महोत्सव और चोरी चोरा शताब्दी महोत्सव के चलते इस बार संविधान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिवक्ताओं और वकीलों को एक बड़ी राहत दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईकोर्ट से लेकर जिला अदालतों में भी वकीलों के लिए चेंबर बनवाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय ने वाले वादियों के लिए भी उचित व्यवस्थाएं की जाएंगी।
आजादी के अमृत महोत्सव और चोरी चोरा शताब्दी महोत्सव के चलते इस बार संविधान दिवस का आयोजन खास महत्व रखता है उन्होंने कहा कि संविधान एक ग्रंथ है इसे घरों में धार्मिक ग्रंथ किधर रखना चाहिए सभी के मन में संविधान के प्रति सम्मान होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हमने लगातार कार्य किए हैं इसके चलते अधिवक्ता कल्याण निधि को बढ़ाकर पांच लाख किया गया न्यायालय के आधुनिकरण, अधिवक्ता चैंबर निर्माण, फास्ट ट्रेक कोर्ट आज प्रयासों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के प्रयासों से यूपी की कानून व्यवस्था एक देश में नजीर बन गई है इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश 44 योजनाओं में नंबर एक पर आया है। कार्यक्रम में विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक समेत कई अधिकारी व अधिवक्ता शामिल हुए।