
प्रयागराज हत्याकांड: पीड़ित परिजनों को योगी सरकार देगी इतने लाख रुपए की आर्थिक सहायता
4 लोगों की हत्या के मामले में योगी सरकार की तरफ से 16 लाख ₹50000 का मुआवजा दिया जाएगा
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के 12 जिले के फाफामऊ में एक दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले में योगी सरकार की तरफ से 16 लाख ₹50000 का मुआवजा दिया जाएगा जिस संबंध में सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। वही इस वारदात के मामले में नामजद 11 आरोपियों में से 8 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि 3 लोगों के व्यक्तियों की लोकेशन मुंबई में पाई गई है इनको भी मुंबई से वापस लाने के लिए टीमें भेजी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ डीआईजी ने बताया कि पीड़ित परिवार इस घटना के बाद शस्त्र लाइसेंस की मांग कर रहा है।
आपको बता दें कि जहां तक शासन से मुआवजे की बात है शासन की ओर से जिलाधिकारी ने 16.500000 रुपए मुआवजे की घोषणा कर दी है वहीं मृतक के परिजनों की सभी मांगों को पूरा करते हुए परिवार की सुरक्षा के लिए मौके पर टिकट लगा दिया गया है। घटना मैं शामिल सभी अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है ताकि इस मामले में जल्द से जल्द खुलासा हो सके।
जानें क्या है मामला…
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रयागराज के फाफामऊ में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी। चारों लोगों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड मामले में हत्या दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट एससी एसटी एक्ट में दर्ज किया है साथ ही पुलिस ने 16 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है यह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई है। वही मां बेटी के साथ दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड भी सुरक्षित की गई है।