
TrendingUttar Pradesh
संविधान दिवस के अवसर पर राजभवन में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
राज्यपाल ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन की प्रेरणा से 26 नवम्बर, 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर राजभवन के गांधी सभागार में ‘आजादी का अमृत महोत्सव-संविधान दिवस’ विषयक एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजभवन में कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं राजभवन में आवासित बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागिता पांच समूहों में आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 1 से स्नातक तथा अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
राज्यपाल ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण पत्र, पठन-पाठन सामग्री तथा बच्चों के लिए कुछ उपयोगी वस्तुएं देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।