![](/wp-content/uploads/2021/11/Image-36-4.jpg)
वायरल गुटखा खाने वाले के वीडियों का मौज ले रहे राजू श्रीवास्तव
क्रिकेट के मैदान पर कैमरा अहम भूमिका निभाता है। खिलाड़ी हों या दर्शक, मैदान पर किसी की हरकत नहीं छुपी होती। कुछ ऐसा ही हुआ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट में, जहां एक शख्स सफेद कपड़े पहने एक लड़की के बगल में बैठा था और वह गुटखा (तंबाकू) चबा रही थी। उनका मुंह भर गया है और वह अपने मोबाइल पर बात कर रहे हैं, जिस पर सभी मजाकिया अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजू श्रीवास्तव का नाम भी जुड़ गया है।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी गुटखा को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं, हम गुरु कनपुरी हैं, मस्ती करते हैं और मस्ती करते हैं। तंबाकू या गुटखा खाने वाले व्यक्ति के खाने की आदतों से पता चलता है कि वह भगवान से क्या वादा करता है। वे ऐसे ही खाते हैं, हे प्रभु, हम शीघ्र ही ऊपर आएंगे।
#Kanpur match mein Gutka Masala aur ab #RajuSrivastav.. pic.twitter.com/iu9I8aKmHn
— Raju Srivastava (@iRajuSrivastava) November 26, 2021
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर पहले ही ट्विटर पर अपने मीम्स से दर्शकों को ट्रोल कर चुके हैं। उन्होंने उस व्यक्ति की तस्वीर को बॉलीवुड फिल्म के एक प्रसिद्ध संवाद से जोड़ा। जाफर ने फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ में बाबूराव के किरदार का डायलॉग चुना और फोटो में लिखा कि जो शख्स फोन पर गुटखा खा रहा था उससे बात कर रहा था, कह रहा था, जाफर का ट्वीट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।