समाजवादी पार्टी नहीं करती दलित और पिछड़ों का विकास: मायावती
समाजवादी पार्टी से दलित सावधान रहें। समाजवादी पार्टी एक वह पार्टी है जिसमें दलितों का विकास
लखनऊ: देश में आज संविधान दिवस के अवसर पर मायावती ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि देश में दलित वर्ग अभी भी अधिकारों से वंचित है। खासकर दलितों का नौकरी में कोटा अधूरा है साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू किया जाए।
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी से दलित सावधान रहें। समाजवादी पार्टी एक वह पार्टी है जिसमें दलितों का विकास नहीं हो सकता उन्होंने कहा देश में लगातार गरीबी बढ़ रही है खासतौर से मध्यमवर्ग गरीब लोग बहुत दुखी हैं। केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए दोनों ही इसके प्रति गंभीर नहीं है। संविधान दिवस के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लिए गए तीनों प्रेस कानून वापसी के ऐलान के बयान को उचित कदम बताया है वहीं किसानों की अंग जरूरी मांगों को भी पूरा करने की जल्द से जल्द सलाह दी है। मायावती ने कहा कि दलितों के विकास पर सरकारों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिए संविधान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम से बहुजन समाज पार्टी ने दूरी बनाई है।