लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों के नेता तेजी से दलबदल के सिलसिले में जोर आजमाइश कर रहे हैं। इसी के चलते कल रायबरेली सदर की विधायक आदित्य सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा वही आज मायावती को एक बड़ा झटका लगा है बता दें कि यूपी में सबसे अमीर विधायक के रुप में गिने जाने वाली बसपा के नेता सदन और आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पार्टी से इस्तीफा देने के बाद गुड्डू जमाली सपा में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि इसी क्रम में विधानसभा में बसपा विधानमंडल दल के नेता शाह आलम ने इस्तीफे में लिखा है कि भारी मन से विधानसभा सदस्य और बसपा के हर पद से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने पार्टी की किस नवंबर की बैठक का हवाला देते हुए लिखा कि पार्टी में 2012 से निष्ठावान रहा और पार्टी की तरफ से मिली हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया लेकिन लगता है मेरी उपेक्षा की जा रही है ऐसे अब आगे साथ रहने की कोई वजह नहीं।
जानकारी के मुताबिक शाह आलम को मायावती का बेहद करीबी कहा जाता है पिछले साल राज सभा चुनाव के बाद जब कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी और बगावती रुख अख्तियार किया तो शाह आलम पर ही मायावती ने भरोसा जताया कि जिम्मेदारी भी सौंपी थी