
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी छोटे-छोटे दलों और पार्टियों से गठबंधन कर रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने पश्चिमी यूपी के जाट मतदाताओं को साधने के लिए अखिलेश यादव ने आरएलडी से गठबंधन किया है। इसी के चलते राष्ट्रीय लोकदल और अखिलेश यादव के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है वही आप 23 दिसंबर यानी कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर अखिलेश यादव जयंत चौधरी एक साथ साझा रैली करने जा रहे हैं इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उसी रैली में गठबंधन की घोषणा भी की जा सकती है और सीटों का ऐलान भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर पोत्र जयंत चौधरी और अखिलेश यादव एक बड़ी रैली करने की योजना बना रहे हैं यह रैली पश्चिमी यूपी के मथुरा अलीगढ़ में की जा सकती है जिसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव इस रैली में शामिल हो सकते हैं। दरअसल पश्चिमी यूपी के जाटलैंड और यादव परिवार के घर सफाई के बीच में दोनों जगह सबसे मुफीद हैं इसी रैली के चलते यह दोनों दल किसानों को अपने साथ जोड़ने की कवायद करेंगे।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच में सीटों की संख्या को लेकर सहमति बन गई है। लेकिन खास बात यह है कि कौन सी विधानसभा की सीट किस पार्टी को मिलेगी इस पर चर्चा होनी है। माना जा रहा है कि इस रैली में दोनों दलों के बीच गठबंधन की भी घोषणा की जा सकती है।