India - Worldworld
अभिनन्दन को वीर चक्र मिलने से बौखलाया पाक, कह दी ये बड़ी बात
पाकिस्तान। विंग कमांडर अभिनन्द वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किए जाने पर पाकिस्तान तिलमिला उठा है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान ने कहा कि, “भारत किस तरह से तथ्यों को गलत ढंग से पेश करता है और उस शख्स को सम्मान देता है, जिसने हमारे एफ-16 को छुआ तक नहीं।भारत काल्पनिक दुनिया में जीने की कोशिश करता है।”
पाकिस्तान के अखबार में विदेश मंत्रालय द्वारा दिया गया बयान प्रकाशित किया गया। इस बयान में विदेश मंत्रालय द्वारा भारत द्वारा अभिनन्दन को दिए गए सम्मान को सैन्य आचार संहिता के खिलाफ बताया गया। इसके आगे बयान में कहा गया कि, “पाकिस्तान पूरी तरह से निराधार भारतीय दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है कि एक भारतीय पायलट अभिनंदन द्वारा एक पाकिस्तानी एफ -16 विमान को मार गिराया गया था।”