पटना की फुलवारी शरीफ कैंप जेल में दो कैदियों के कैंची घोंपकर हत्या
बिहार । राजधानी पटना की फुलवारी शरीफ कैंप जेल में बीते सोमवार को दो कैदियों की हत्या कर दी गयी। यह कैची जेल में कैद कैदी टुनटुन राय की बताई जा रही है। दोपहर में घटित हुई इस वारदात से जेल में अफरा – तफरी मच गई। इस वारदात में एक कैदी घायल भी हुआ है , जिसे इलाजे के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
दरअसल बताया जा रहा है कि, तीन महीने पहले कैदी टुनटुन राय जेल में आया था। टुनटुन राय बाक चोरी के मामले में जेल में आया था। इसके बाद यहां इसका कैदी मुन्ना से विवाद हो गया। दोनों के बीच पानी पीने के दौरान आपस में कहासुनी हो गयी। कहासुनी में ही मामला इतना बढ़ गया कि दोनों कैदियों में जमकर मारपीट भी शुरू हो गयी। इस बात से गुस्से मोहम्मद मुन्ना ने टुनटुन राय के पेट में कैंची घोंप दिया। मुन्ना द्वारा की गई ऐसी हरकत के बाद जेल में बाकी कैदियों के बीच अफरा – तफरी मच गई । वहां मौजूद कुछ कैदियों ने इस घटना की सूचना जेल प्रशासन को दी।
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से वार्ड-2 में दो दिनों से कैदियों के विवाद जारी था। जिसकी वजह से आज उसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दूसरे कैदी के बांह में कैंची लगी है। उसका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।