
भोपाल में टूटी सड़को से परेशान लोगों ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध प्रदर्शन
भोपाल। टूटी सड़को से परेशान भोपाल वासियों ने इसका विरोध जताने के लिए अनोखा प्रदर्शन का तरीका इज़ात किया। ऐसा करने का उनका मकसद सिर्फ अपनी समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। अरविंद विहार के निवासियों ने सरकार और प्रशासन का ध्यान टूटी सड़को की ओर करने के लिए 200 मीटर की सड़क पर “हंसी विरोध ” किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस समस्या से परेशान है। इसलिए ही लोगों ने यह कदम उठाया और टूटी सड़को पर खड़े होकर हंसी के ठहाके लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने कही ये बात
राज्य सरकार व प्रशासन का ध्यान टूटी व बदहाल सड़को की ओर करने के लिए अरविंद विहार के लोगों ने ‘हँसी विरोध’ किया। “हंसी विरोध ” प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शन कारियों ने बताया कि, ‘तीन करोड़ रुपये मंजूर होने के बावजूद पिछले दो साल में सड़क नहीं बनी है। इससे पहले भी लोगों द्वारा विरोध करने पर कुछ काम हुआ था, लेकिन फिर जैसे ही विरोध शांत हुआ, कुछ दिन बीतने के बाद सड़क को ठीक करने का काम फिर से रोक दिया गया। इस लापरवाही से परेशान लोगों ने फिर से विरोध करना शुरू कर दिया है।”
प्रदर्शनकारियों ने जमकर लगाए ठहाके
जर्जर और बदहाल सड़को को लेकर किये गए “हंसी विरोध” में 150 से अधिक लोग इकठ्ठे हुए। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ उठाकर ‘कृपया हमें सड़क दें’ का नारा लगाकर जोर-जोर से हँसने लगे। लोग यही प्रक्रिया बार-बार दोहराते रहे और सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए नजर आए।