
इस दिन हिमाचल में होगा भाजपा विधायक दल का बैठक
हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक 26 नवंबर को शाम 6 बजे पीटरहॉफ शिमला में होगी। संसदीय कार्य मंत्री ने इस संबंध में भाजपा के सभी विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों को सूचित कर दिया है। हिमाचल के संसदीय कार्य मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैठक में सभी विधायक और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहें।
बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक 24, 25 और 26 नवंबर को होगी। बैठक में उपचुनाव में हार के कारणों पर चर्चा होगी। भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन विधायक दल की बैठक निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें – विंग कमांडर अभिनन्दन वीर चक्र से सम्मानित
वहीं 27 नवंबर को कर्मचारियों की जेसीसी बैठक है। जयराम सरकार के कार्यकाल में पहली बार स्टाफ जेसीसी की बैठक होगी। मजदूर वर्ग ने सरकार से कई अपेक्षाएं रखी हैं। उम्मीद है कि विधायक दल की बैठक में जेसीसी में उठ रही मांगों पर भी विचार किया जाएगा।