
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे के दौरान गोरखपुर और कानपुर में भूत अध्यक्ष सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। नड्डा कानपुर में क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही साथ जिला कार्यालय का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दौरे के पहले दिन जगत प्रकाश नड्डा कल गोरखनाथ मंदिर में जनकल्याण की मंगल कामना के साथ पूजा-अर्चना करेंगे जबकि दोपहर बाद चंपा देवी पार्क सर्किट हाउस के पास गोरखपुर में भूत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बता दें कि दौरे के अंतिम दिन जगत प्रकाश नड्डा 23 नवंबर को सुबह कानपुर सब्जी मंडी किदवई नगर में बाबा नामदेव गुरुद्वारे में मत्था टेक एंगे इसके पश्चात प्लाट नंबर 2 जूही साकेत नगर कानपुर क्षेत्र के क्षेत्र भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही साथ जिला कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। वही निराला नगर कानपुर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे।