मौसम: बारिश से बदला मौसम, कानपुर में बारिश से बढ़ी ठंड
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बेमौसम बारिश से प्रदेश में ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर से फिर दलन और शीत लहर शुरू हो सकती हैं | उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण शनिवार से और ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। वही कानपुर में आज सुबह रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से अचानक ठंड बढ़ गई है कानपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री तथा न्यूनतम 14 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है वह बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम 16 डिग्री रहा मौसम में 1 डिग्री का परिवर्तन आया है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर पड़ने वाली तेज बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा और सर्द हवाएं चलेंगी। राजधानी लखनऊ के आसपास जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को धुंध के आगोश में आ गया है मौसम में अब ठंड भी लगातार बढ़ रही है और धूप निकलने के बाद भी गलत महसूस होने लगी है।