![](/wp-content/uploads/2021/11/download.jpeg)
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर, भीमताल से 13 नेताओं ने मांगा कांग्रेस से टिकट
भीमताल । कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कमर कसकर तैयार है। जिसके लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है। राजस्थान के विधायक चेतन चौधरी ने बीते सोमवार को भीमताल विधायन सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी । चेतन चौधरी ने कहा कि , हाईकमान जिसे भी टिकट देगा, उसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे। सारे गिले शिकवे भूलकर पार्टी के लिए काम करना होगा।”
इसके साथ ही क्षेत्र के 13 नेताओ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है। सोमवार को हुई भीमताल में बैठक में निदेशक ऑपरेटिव बैंक गोपाल सिंह बिष्ट , पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, पूर्व सांसद, डा. महेंद्र सिंह पाल, मदन सिंह बोरा, पुष्कर सिंह मेहरा, कृपाल सिंह मेहरा, डॉ. केदार पलारिया ,जया बिष्ट, देवेंद्र सिंह चुनौतियां, चेयरमैन भीमताल, सतीश लाल वर्मा, संजय साह, निर्मला आर्य, आशा आर्य ने पार्टी के टिकट के लिए दावेदारी पेश की।