पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में शुरू होगी लखीमपुर खीरी हिंसा की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी से की ये मांग
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी हिंसा की सुनवाई जारी है। एससी ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से सूची की मांग की है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की टीम जांच में जुटी है। इस टीम को अपग्रेड’ या बेहतर बनाने के लिए कहा गया है।
बीते अक्टूबर माह में केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल को लेकर किसानों द्वारा प्रदर्शन जारी था। इसी दौरान एक गाड़ी ने प्रदर्शन करने वाले किसानों पर एक अनियंत्रित कार चढ़ गई । जिसकी वजह से कई किसान मौके पर मारे गए और कुछ किसान घायल हो गए। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस मामले में आरोपी के तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की गई थीं ।
एससी ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही टीम को अपग्रेड करने का बात कही है। योगी सरकार ने एससी से कहा है कि, इस मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज का चुनाव किया जाए। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने कहा, ‘चिंता की बात यह है कि आपको मामले की जांच कर रहे टास्कफोर्स को अपग्रेड करना होगा। इसमें उच्च ग्रेड के अधिकारियों की जरूरत है.’