टिहरी एसएसपी ने गंगा घाटों पर शुरू किया स्वच्छता अभियान
ऋषिकेश। उत्तराखंड के हरिद्वार के टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के आदेशानुसार गंगा स्वच्छता व आपदा जागरूक अभियान की शुरुआत की गई है। यह कार्यक्रम 15 दिवसीय है। इसके तहत पुलिसकर्मियों की सहायता से गंगा के घाटों की सफाई का कार्य शुरू किया गया है।
इसके साथ ही बीते रविवार को थाना मुनिकीरेती पुलिस और जल पुलिस ने मुनिकीरेती स्थित शत्रुघ्न घाट पर भी सफाई अभियान की शुरुआत की गई। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पुलिसकर्मियों ने नदी किनारे घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने, नदी किनारे रहने वाले लोगों को आपदा के दृष्टिगत सतर्क एवं जागरूक करने, नदी घाट पर शराब आदि मादक पदार्थों का सेवन न करने व अन्य किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा कृत्य करने पर पुलिस को सूचना देने, किसी भी दुर्घटना के संबंध में पुलिस को तत्काल सूचना देने, नदी की स्वच्छता, पवित्रता को बनाए रखने तथा भू-कटाव को रोकने के लिए नदी किनारे वृहद रूप से पौधरोपण करने और नदी की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने गुजारिश की है। इस मौके पर नरेंद्रनगर सीओ आरके चमोली, प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, उप निरीक्षक सतेन्द्र भंडारी, उपनिरीक्षक विकास शुक्ला आदि थे।