हरिद्वार के एक कॉलेज में हाथी का हमला, तोड़ी दीवार
हरिद्वार। लालढांग चारों ओर से जंगलों से घिरा होने के कारण हाथियों का मूवमेंट बढ़ गया है।आजकल गन्ने की फसल तैयार है। ऐसे हाथी गांव की ओर रुख करने लगे हैं। लालढांग काली मंदिर के आसपास के खेतों में शाम ढलते ही आ जाते हैं। बृहस्पतिवार रात को कटेबड़ में बस्ती के बीच कुंवर प्रभा इंटर कालेज की चहारदीवारी तोड़ डाली।
दरअसल , हरिद्वार की लालगढ़ इलाका पूरा जंगलों से घिरा हुआ है। जिसकी वजह से हाथियों का प्रकोप बना रहता है। इलाके में आज गन्ने की फसल तैयार है। ऐसे में हाथी लालढांग का रुख कर रहे है। शाम ढलते ही लालढांग के काली मंदिर के आसपास के खेत मे शाम ढलते ही आ जाते है। गुरुवार की रात को कटेबड़ में बस्ती स्थिति कुंवर प्रभा इंटर कालेज की चहारदीवारी तोड़ हाथी अंदर घुस आया।
सूचना मिलने पर कटेबड़ वन चौकी के वनकर्मी रविंद्र गुसाईं व शूर सिंह रावत ने पहुंच कर मौके पहुंचकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। वन दरोगा रविंद्र गुसाईं ने बताया कि हाथियों की गांव की तरफ मूवमेंट बढ़ रहा है। हाथियों को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।