
आगरा: संदिग्ध परिस्थितयों में युवती की मौत, भारी पुलिस बल तैनात
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा का
आगरा: उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। बता दें कि युवती का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलते ही हंगामा मच गया वहीं युवक मौके से फरार हो गया बताया जा रहा है कि युवती ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के साथ 1 साल पहले लव मैरिज की थी। मौत के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए इसी बीच दोनों पक्षों के मध्य मारपीट और हंगामा हुआ।
जानकारी के मुताबिक यह घटना आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा का है। जहां एक समुदाय के लड़के ने कुछ साल पहले दूसरे समुदाय की लड़की से शादी की थी। वही लड़की की संदिग्ध हालात में मौत हो गई हैं। लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत हो जाने के बाद मौके पर भाजपा ने नेता मौके पर पहुंच गए हैं और हंगामा शुरू हो गया। दोनों लोगों ने थाने का घेराव किया काफी देर तक हंगामा और नारेबाजी होती रही।
बता दें कि दोनों पक्षों के बीच पथराव फायरिंग की घटना के बाद भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान और योगेंद्र उपाध्याय थाने पहुंचे। विधायकों की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी तरफ लड़की के घरवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। बाद में किसी तरह पुलिस ने मामले को रफा-दफा कराया। इलाके में बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।