India - Worldworld
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में धमाका, इतने लोग हुए घायल
अफगानिस्तान। अफगानिस्तान के शहर नंगरहार प्रांत भारी धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह धमाका नंगरहार प्रांत के एक मस्जिद में नमाज के समय हुआ। मस्जिद में हुए धमाके में मौलवी समेत तकरीबन 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आई हैं । इस धमाके जिम्मेदारी फिलहाल अभी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।