
हरिद्वार में महिला के साथ ठगी करने वाले युवक की लोगों ने जमकर की धुनाई
हरिद्वार। बीते गुरुवार को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल सेक्टर स्थित इलाहाबाद बैंक से पैसे निकाल कर जा रही बुजुर्ग महिला से एक युवक ने लूटपाट करने की कोशिश की थी। वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ के जमकर पिटाई की और उसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर डिया।
दरअसल, बीते गुरुवार को इलाहाबाद बैंक से पैसे निकालने के बाद एक बुजुर्ग महिला ने पैसे गिनने के लिए एक युवक को दिए। युवक ने पैसे गिनते समय कुछ पैसे कम कर दिए। जिसके बाद पैसे को लेकर महिला और युवक में बहस होने पर महिला ने शोर मचाया। जिसके बाद आस पास के लोग इकट्ठा हो गए, उन्होंने ठग युवक की जमकर पिटाई की है। इसके बाद महिला ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद मौकाए वारदात पर पहुंच पुलिस ने बुजुर्ग को उसके पूरे पैसे वापस किये और युवक को हिरासत में ले लिया है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि, बुजुर्ग महिला को गलतफहमी हुई थी। रुपये पूरे मिलने पर महिला घर चली गई। युवक से पूछताछ कर रहे है, वह ज्वालापुर का रहने वाला है।