
चेहरे को फेसवॉश करते समय ये 5 गलतियां बना सकती है आपको बदसूरत, जानिए कौन सी है वो गलती
हम अपने चेहरे को धूल मिट्टी, गंदगी , प्रदूषण से बचाने के लिए फेसवॉश का प्रयोग करते ही है। यूँ ति फेशवॉश हमारे रूटीन के लिए बहुत जरूरी चीज है। लेकिन क्या आपको मालूम है फेसवॉश जितना हमें फायदा करता है , उतना गलत तरीके से प्रयोग करने पर नुकसान भी करता है। फेसवॉश करते वक्त की गई ये 5 गलतियां आपको बदसूरत बना सकती है। आइए जानते है फेसवॉश को प्रयोग करते समय कौन सी करते है हम वो 5 गलती ।
– 30 सेकेंड से कम देर तक चेहरा धोना।
– आपको अपनी चेहरे की त्वचा के अनुसार ही के फेसवॉश को लेना चाहिए। ऑयली, ड्राई, नॉर्मल व संवेदनशील स्किन के हिसाब से बाजार में अलग अलग फेसवॉश आते है।उनमें से आप अपनी त्वचा अनुसार फेसवॉश का चयन करें।
– गर्म पानी से चेहरे को कभी न धोए यह काफी नुकसान देह होता है।
– चेहरे की double cleansing ना करना. इसमें पहले एक ऑयल बेस्ड क्लिंजर का उपयोग किया जाता है और फिर वॉटर बेस्ड क्लिंजर से चेहरा साफ किया जाता है।
– कान, गर्दन और हेयर लाइन के पास सफाई ना करना।
फेसवॉश के लिए इस पानी का करें प्रयोग
लोग अक्सर सवाल करते हैं कि चेहरे को फेसवॉश से साफ करते वक्त किस तरीके का पानी इस्तेमाल करना चाहिए । इसके लिए आपको बता दे कि अपने चेहरे को साफ करते वक्त न तो ठंडा और न ज्यादा गर्म दोनों तरह के पानी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बल्कि फेसवॉश के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल ही करें। जिससे चेहरे के रोम छिद्र अच्छी तरह साफ हो जाते हैं और त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होता है।